बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन में युवा नि:शुल्क सीख रहे क्रिकेट की बारिकियां - खेल

वे युवा जो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं उन्हें ट्रेंड करने में यह प्रशिक्षण केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

बारिकियों पर दिया जाता है ध्यान

By

Published : Apr 11, 2019, 4:13 PM IST

लखीसरायः राज्य में युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए क्रिकेट एसेसिएशन की तरफ से निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. जहां तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा युवा और बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं.

लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. वे युवा जो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं उन्हें ट्रेंड करने में यह प्रशिक्षण केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

छोटी-छोटी बारिकियों पर दिया जाता है ध्यान
लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमा शंकर ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वाधान में 2 दर्जन से अधिक उत्साही युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसके लिए हर शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक क्रिकेट के हर तरह की टिप्स युवाओं को बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां के दो दर्जन से ज्यादा क्रिकेटर राज्य स्तर पर खेल रहे हैं.

युवा सीख रहे क्रिकेट के गुर

सपना होगा साकार
यहां ट्रेनिंग ले रहे युवाओं का कहना है कि जिन छोटी-छोटी बातों पर यहां ध्यान दिया जाता है शायद वो किसी बड़ी एकेडमी में संभव नहीं था. क्रिकेट का हर गुर, टेक्निक पर खास ध्यान दिया जाता है. यहां से प्रशिक्षण लेकर ऐसा लग रहा है कि देश के लिए खएलने का सपना जरूर साकार होगा.

यहां कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिकेट टिप्स सीखने वाले युवाओं के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है. साथ ही क्रिकेट के स्टूडेंट्स खेल को अच्छे से खेलने के लिए लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले सकते हैं. छोटे-छोटे टूर्नामेंट से लेकर बड़े लेवल के टूर्नामेंट में चयन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details