बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः 30 वर्षों से चल रहे विवाद में कोर्ट ने दिए जमीन खाली कराने के आदेश - land dispute in lakhisarai

कोर्ट के आदेश पर घर खाली करने गए प्रशासन के साथ दोषी महावीर साह के लोग तू-तू मैं-मैं पर उतर आए. स्थिति बिगड़ती देख कवैया थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल को बुलाकर महावीर साह को अपनी गिरफ्त में लेने की बात कही. तब जाकर महावीर प्रसाद जमीन खाली करने को राजी हो गए.

जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 14, 2019, 3:20 PM IST

लखीसरायः30 सालों से चले आ रहे एक जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद कोर्ट ने जमीन को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश के बाद जमीन खाली कराने पहुंचे अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में जमीन मालिक को काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और जमीन खाली कराई गई.

जमीन खाली कराती पुलिस

काफी मशक्कत के बाद खाली कराई गई जमीन
दरअसल कुछ दिन पहले दो भाइयों के बीच एक जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद कवैया थाना अध्यक्ष और लखीसराय अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भाइयों के आपसी विवादों की जानकारी ली. मामला दर्ज करने के बाद कवैया थानाध्यक्ष ने दोषी को कोर्ट के आदेशानुसार घर खाली करने को कहा. लेकिन जमीन मालिक इसे खाली करने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद जमीन को कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया.

लोगों को समझाते हुए अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद

घर के मालिकों ने की प्रशासन से तू-तू मैं-मैं
बता दें जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार स्थित ओम प्रकाश अलंकार और महावीर शाह में काफी सालों से एक जमीनी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस विवाद में कई बार मारपीट भी हुई. मामला जब थाने में पहुंचा तो कवैया थानाध्यक्ष ने दोषी को कोर्ट के आदेशानुसार घर खाली करने को कहा. इसी बीच दोषी महावीर शाह और उनके कुछ लोगों ने प्रशासन से तू-तू मैं-मैं पर उतर आए. स्थिति बिगड़ती देख कवैया थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल को बुलाकर महावीर साह को अपनी गिरफ्त में लेने की बात कही. तब जाकर महावीर प्रसाद जमीन खाली करने को राजी हो गए.

विवादित जमीन खाली कराने पहुंचे अधिकारी व पुलिस बल

30 सालों से चल रहा था जमीनी विवाद
लखीसराय अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद ने बताया कि ओम प्रकाश अलंकार और महावीर के बीच 30 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर थाना और कोर्ट में मामला दर्ज हुआ. इसके बाद लखीसराय जिला व्यवहार न्यायालय के मजिस्ट्रेट आदेशपाल और अधिकारियों के समक्ष दोषी को हिरासत में लेकर उनके घर को खाली कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details