लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बडहिया प्रखंड में 9वें चरण में हुए मतदान की बुधवार को मतगणना संपन्न (Votes Counting Completed in Badhiya Block) हो गयी. मतगणना के दौरान चुनाव परिणाम जानने के लिए केंद्र पर भारी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight Security Arrangements) किये गये थे.
ये भी पढ़ें- जदयू MLA निरंजन मेहता की पत्नी मुखिया का चुनाव हारीं, पूजा कुमारी ने चटाया धूल
बडहिया प्रखंड के सभी पंचायतों का बुधवार का चुनाव परिणाम (Panchayat Election Result in Lakhisarai) आ गया. अब दसवें चरण की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. पुलिस-प्रशासन का दावा है कि जिस तरह से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. उसी तरह से 10वें चरण का मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है.