बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी नजर - #Lok Sabha elections 2019

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विशेष तौर पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, मुंगेर

By

Published : May 23, 2019, 7:41 AM IST

लखीसराय: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में जिले के आरडी एंड डीजे कॉलेज में मतगणना की जा जाएगी. मतगणना कक्ष में जाने के लिए लखीसराय, मुंगेर सहित अन्य जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष में कर्मी को प्रवेश कराया गया. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. मतगणना कक्ष मे किसी भी तरह का कोई भी समान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है

20 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना
इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे पहले मोकामा विधानसभा के परिणाम आ सकते है. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि सबसे कम मतदान केंद्र मोकामा विधानसभा क्षेत्र में है. मोकामा में मात्र 274 मतदान केंद्र है, इस कारण भी 20 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 364 मतदान केंद्र है इस कारण यहां 26 राउंड मतगणना होनी है.

मुंगेर एसपी का बयान

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 1926
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में 335 मतदान केंद्र, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र मे 332मतदान केंद्र, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र मे 332मतदान केंद्र, बाढ़ विधानसभा क्षेत्र मे 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां भी 23 या 24 राउंड में मतगणना समाप्त हो जाएगी.

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर
जिले के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित होने पर असमाजिक तत्वों के जरिए भ्रामक प्रचार कर पटाखें फोड़ने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. किसी भी तरह की अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details