लखीसरायःजिले में एकसाथ 106 कोरोना वायरसके नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने अहम बैठक बुलाई. जिसमें कई अहम फैसले लिये गऐ. बैठक में सभी प्रखण्डों के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी और जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए, जो आज से लागू हो गए.
इसे भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, 1431 नए संक्रमित मिले
मास्क चेकिंग के निर्देश
बताते चलें कि जिले के रामगढ़ अंचल अधिकारी, हलसी चिकित्सालय में दो कर्मी सहित किऊल मजिस्ट्रेट के अलावे लखीसराय में 66 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इससे पहले भी जिले में मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा है. इसे लेकर बुलाई गई बैठक में अधिकारियों से लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने के साथ-साथ पॉजिटिव मरीज मिलने वाले स्थानों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए.