लखीसरायः जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा और वैक्सीन को गुरुवार सुबह ही पिपरिया भी रवाना किया जाएगा. इस बात की जानकारी डॉ अशोक कुमार ने दी है. साथ ही यह भी बताया कि गुरुवार के दिन सभी स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक को पिपरिया में वैक्सीन देने का समय निर्धारित किया गया है.
अलग-अलग चरणों में होगा टीकाकरण
प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी को टीका देना है. द्वितीय चरण में प्रशासनिक सेवा के अधिकारी औऱ पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को देना है. तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला और पुरुष को देना है.