बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मी को लगा पहला टीका - लखीसराय में स्वास्थ्य कर्मी को लगा पहला टीका

लखीसराय में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से टीकाकरण की शुरुआत जिले के पांच सेंटरों पर हो गई.

वैक्सीनेशन की शुरुआत
वैक्सीनेशन की शुरुआत

By

Published : Jan 16, 2021, 4:41 PM IST

लखीसराय:रामगढ़ पीएचसी में डीएम संजय कुमार की अगुवाई में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की गई. 5 स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण को लेकर काफी तैयारी की गई है. इस दौरान पूरे स्वास्थ्य महकमे में 450 लोगों के बीच कोरोना टीकाकरण कि शुरूआत की गई है.

टीकाकरण की शुरुआत
वहीं, इस संबंध में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से टीकाकरण की शुरुआत जिले के पांच सेंटरों पर हो गई. इसमें लखीसराय सदर अस्पताल, लखीसराय रामगढ़ चौक, पीएचसी सूर्यगढ़ा, पीएचसी सदर और एक निजी क्लीनिक सुदामा हॉस्पिटल को शामिल किया गया है. इन सभी केंद्रों में आज के दिन रामगढ़ पीएससी की शुरुआत की गई है. जिसमें पहला टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी सत्येंद्र पांडे ने हैं. जबकि लखीसराय सदर अस्पताल में डॉक्टर भूषण कुमार को टीकाकरण देकर इसकी शुरुआत की गई है. इस टीकाकरण में लोगों को 3 टीकाकरण वैक्सीन लेना होगा.

वैक्सीनेशन की शुरुआत

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर ना हो राजनीति, कोर्ट की निगरानी में हो रूपेश सिंह ह्त्याकांड की जांच: पप्पू यादव

पीएचसी में 30 लोगों को लगाया गया टीका
वहीं, इसके बाद ही कोरोना की पूरी वायल पूरी होगी टीकाकरण के बाद लोगों को आधे घंटे तक रिजर्वेशन रूम में रखना होगा ताकि किसी प्रकार कोई दिक्कत ना हो और तुरंत टीटमेंट हो जाएगा. जबकि लखीसराय के सदर सिविल सर्जन डॉक्टर आत्मा कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण में सभी पीएचसी में कुल 30 लोगों को लगाया गया है. सभी केंद्रों में एक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मी में ध्यानपूर्वक टीकाकरण दैनिक संवाद भी देनी है. इस मौके पर सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार, डीपीएम मो. खालिद, डॉ पंकज कुमार पीएचसी प्रभारी और डॉ. अशोक कुमार भारती मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details