बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: पहले सदर अस्पताल में होती थी सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच, अब डर से नहीं पहुंच रहे लोग - सदर अस्पताल में कोरोना की जांच

लखीसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोग अब जांच कराने से बच रहे हैं. जहां प्रतिदिन सदर अस्पताल में जांच कराने वालों की संख्या 400 के पार होती थी, लेकिन अब बहुत कम लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : Apr 28, 2021, 11:03 PM IST

लखीसराय: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगकोरोना जांच कराने से बच रहे हैं. 16 अप्रैल से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरने वाले मरीजों की संख्या 30 के पार हो गई है, जबकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 27 लोगों की ही मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव

पहले सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना जांच के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब जांच करने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है. सदर अस्पताल में अब तक 5531 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें 145 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मौजूदा वक्त में अस्पताल में कुल उपलब्ध बेड की संख्या 656, कंटेनमेंट जोन की संख्या 156 और अब तक जिले से रेफर किए गए मरीजों की संख्या 226 है.

ऑक्सीजन कांटेक्ट सीसीए में मरीजों की संख्या 17, वेंटिलेटर मरीजों की संख्या 6, सहकर्मी संक्रमित आंकड़ों के मुताबिक 19 लोग हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 30 पार कर चुका है, जिसमें आज दो मौतें हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details