लखीसराय: जिले में लगातार हर दिन दो दर्जन से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसकी वजह से कार्यालय में काम बंद कर दिया गया है. वहीं, जिले के सदर अस्पताल में दो दिनों से कोरोना की जांच भी बंद है.
लखीसराय में पेड़ के नीचे की जा रही है कोरोना वायरस की जांच, DM कार्यालय भी बंद - लखीसराय में कोरोना के मामले
लखीसराय में कोरोना की जांच सदर अस्पताल के कार्यालय में नहीं किया जा रहा है. वहां खुले में एक वृक्ष के नीचे किया जा रहा है. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक ने दिया.
![लखीसराय में पेड़ के नीचे की जा रही है कोरोना वायरस की जांच, DM कार्यालय भी बंद कोरोना वायरस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:36:46:1595124406-bh-lak-01-rumor-about-corona-investigation-routine-bh10045-18072020191827-1807f-1595080107-790.jpg)
जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय के कई कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से डीएम ऑफिस में ताला बंद है, जबकि दूसरी ओर कोरोना जांच करने वाले कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है. सीएस और प्रबंधक के आदेश पर कोरोना की जांच एक पेड़ के नीचे की जा रही है. शनिवार को कुल 34 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई.
कोरोना की जांट वृक्ष के नीचे
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि कोरोना की जांच हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोरोना की जांच सदर अस्पताल में बंद कर दिया गया है. ये गलत है. सभी व्यवस्था रूटिंग कार्य को चेंज कर दिया गया है. वहीं, कोरोना की जांच सदर अस्पताल के कार्यालय में नहीं होकर खुले वृक्ष के नीचे किया जा रहा है.