बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: नए गाइडलाइन को लेकर DM और SP के साथ खास बातचीत - लखीसराय में कोरोना

बिहार राज्य सरकार के नए गाइडलाइन के अनुपालन कराने को लेकर लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के साथ ईटीवी भारत के संवाददाता ने की खास बातचीत. देखें रिपोर्ट....

लखीसराय
DM और SP के साथ खास बातचीत

By

Published : May 16, 2021, 5:51 PM IST

लखीसराय: जिले में बिहार राज्य सरकार के नए गाइडलाइन के अनुपालन कराने को लेकर लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से नए गाइडलाइन पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बात की .

ये भी पढ़ें...गोपालगंज सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फटी ऑक्सीजन पाइप, आठ मरीजों की अटकी सांसें

जिसमें यह बताया गया कि नए गाइडलाइन में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकानों को खोलना है. जिसमें इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखना है और नए गाइडलाइन के पालन को लेकर आज कई जगहों पर निरीक्षण किया गया. जिसमें कई दुकान खुले नजर आए.

नए गाइडलाइन को लेकर DM और SP के साथ खास बातचीत

ये भी पढ़ें...गोपालगंज सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फटी ऑक्सीजन पाइप, आठ मरीजों की अटकी सांसें

'नए गाइड का अनुपालन कराने को लेकर बेवजह घूमने और दुकान खुले रहने का जायजा लिया गया है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सभी चौक चौराहे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ताकि गाइडलाइन के सभी नियमों का अनुपालन हो सके. इसके साथ जो भी गाइडलाइन आएगा उनका एडमिन गाइडलाइन का पालन किया जाएगा'.- संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 86.63 फीसद रही. इसके साथ ही अब 82486 एक्टिव केस रह गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 73 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details