बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशासन की देखरेख में टोल प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू, स्थानीय लोगों ने किया था विरोध - Lakhisarai Administration

लखीसराय के एनएच 80 पर टोल प्लाजा के समीप प्रशासन की देख-रेख में काउंटर बनाने का कार्य शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.

Lakhisarai
टोल प्लाजा का निर्माण

By

Published : Jan 6, 2021, 5:34 PM IST

लखीसराय: एनएच 80 पर टोल प्लाजा पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. प्रशासन की मौजूदगी में काउंटर निर्माण कार्य शुरू किया गया. मौके पर सात थानों के पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

प्रशासन की देखरेख में निर्माण
लखीसराय जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एनएच 80 टोल प्लाजा के समीप प्रशासन की देखरेख में स्थायी काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया था. दरअसल निर्माण कार्य में सड़क किनारे की कुछ जमीन की जरूरत है लेकिन मुआवजे की राशि के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. लिहाजा पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ताकि किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन की मदद से निर्माण कार्य
इस पूरे मामले में इंजीनियर निशांत कुमार ने बताया कि 15 ग्रामीणों ने अपने जमीन को लेकर विरोध किया और निर्माण में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और अब काउंटर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details