बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन - Congress protests

बड़हिया प्रखंड के लोहिया चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस की दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया . कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टैक्स में कटौती की मांग की.

विरोध प्रदर्शन
लखीसराय में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 4, 2021, 5:58 PM IST

लखीसराय: जिले के बड़हिया प्रखंड के लोहिया चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस की दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं नेसरकार के खिलाफनारेबाजी करते हुए बढ़े हुए दामों को कम करने और टैक्स में कटौती की मांग की.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

पेट्रोल और डीजल सहित घरेलू गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के लोहिया चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

यह भी पढ़ें: यूपी की तरह बिहार में भी हो अपराधियों का एनकाउंटर: BJP विधायक

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है. आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकार बेसुध पड़ी हुई है. सरकार अगर जल्द से जल्द महंगाई पर रोक नहीं लगाती और बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं करती है. तो कांग्रेस कार्यकर्ता देशव्यापी उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details