लखीसराय : जिला समाहरणालय के नजदीक और बाईपास से सटा लालू बस पड़ाव आज उदासीनता का शिकार हो गया है. करोड़ों की लागत से बने इस बस पड़ाव की हालत देख रेख ना किये जाने के चलते बदतर हो चली है. कुछ समय पहले इस बस पड़ाव के गड्ढों को भरा तो गया लेकिन आगे का काम नहीं किया गया.
लालू बस पड़ाव पर जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपए लगाकर चार दिवारी और भवन निर्माण करवाया. लेकिन अब इनका अस्तित्व धुमिल होता जा रहा है. यहां बसों का ठहराव भी नहीं हो रहा है. 2004 में सीएम नीतीश कुमार ने इस बस स्टैंड का शिलान्यास किया था. वहीं, इसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रखी थी.