बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में COC के तहत हटाए गए PM मोदी के पोस्टर, तेजी से चल रही कार्रवाई - lok sabha election

रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की थी. इस वार्ता में जैसे ही चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावों की तारीख का ऐलान किया पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई. इसके चलते कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते डीएम शोभेन्द्र चौधरी

By

Published : Mar 11, 2019, 6:42 PM IST

लखीसराय:लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होना है. लखीसराय जिले में राजनीति से लेकर प्रशासनिक महकमा में उथल-पुथल मची हुई है. वहीं, पूरे देश के साथ यहां भी धारा 144 लागू की गई है. इसके चलते यहां कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते डीएम शोभेन्द्र चौधरी

डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में भी आचार संहिता लागू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को 36 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया है. लखीसराय नगर परिषद और निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

हटाए गए पीएम मोदी के पोस्टर
इस आदेश के तहत जहां कहीं भी राजनीतिक दलों के चेहरे वाले फोटो हैं, उसे अतिशीघ्र हटाया जाएग. इसी के तहत लखीसराय नगर परिषद नरेंद्र मोदी के लगे पोस्टरों को हटाया गया है. नगर निगम परिषद की गाड़िया इन पोस्टरों को हटाने की कवायद में लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details