बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रामपुर गांव पहुंचेंगे CM, पुलिस और प्रशासन चौकस - जल जीवन हरियाली

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत रामपुर गांव स्थित तालाब पर पौधारोपण करने के बाद सीएम श्री गोविंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगे विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

cm nitish in lakhisarai
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम

By

Published : Dec 26, 2019, 12:49 PM IST

लखीसराय:जिले के रामपुर गांव में आज जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार तालाब का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता की गई है. बता दें कि डीएम सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीडीसी विनायक कुमार मंडल, डीआईजी मनु महाराज, एसपी सुशील कुमार सहित पूरी प्रशासन रामपुर गांव में मौजूद रहेगी.

सीएम करेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन
कार्यक्रम के तहत रामपुर गांव स्थित तालाब पर पौधारोपण करने के बाद सीएम श्री गोविंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगे विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. जहां कार्यक्रम में मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत सीएम करेंगे तालाब का अवलोकन

पुलिस और प्रशासन है पूरी तैनात
काम की चाक-चौबंद और सारी व्यवस्थाओं को लेकर डीएम सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीडीसी विनायक कुमार मंडल समेत अन्य अधिकारियों ने विद्यालय का जायजा लिया. वहीं, एसपी एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षा में कहीं से भी चूक न हो, इसको लेकर हर जगह पुलिस बल तैनात किए गए है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details