लखीसराय: जिला अतिथि गृह में क्षेत्र के सांसद ललन सिंह ने कहा कि जिले के बहुप्रतिक्षित बाईपास सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस सड़क का उद्घाटन 15 मार्च को सीएम नीतीश कुमार करेंगे.
बाईपास सड़क का निर्माण कार्य पूरा, 15 मार्च को सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - किऊल-मोकामा रेलखंड
जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि बहुप्रतिक्षित लखीसराय बायपास सड़क का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस सड़क का उद्घाटन 15 मार्च को सीएम नीतीश कुमार खुद से करेंगे.
'कार्य को पूरा करने में लगेंगे 10 दिन'
सासंद ललन सिंह ने कहा कि लखीसराय की लाइफ लाइन बाईपास सड़क के चालू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 15 मार्च को मुख्य मंत्री नीतीश खुद से इसका शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी बाईपास सड़क के आरओबी फ्लाईओवर पर किऊल-मोकामा रेलखंड पर लोहे का गार्टर चढ़ाने कार्य किया जा रहा है. अभी लोहे के गार्टर चढ़ाने के बाद काफी कार्य बाकी है. उन्होंने बताया कि कार्य को पूरा करने में 10 दिनों ने पूरा कर लिया जाएगा.
'इससे पहले भी हो चुकी है उद्घाटन की घोषणा'
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व सांसद ललन सिंह और जिले के प्रभारी सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दिसंबर 2019 तक इस सड़क को चालू करने की बात कही थी. लेकिन कार्य में विलंब होने के वजह से डेड लाइन फेल हो गया था.