बिहार

bihar

By

Published : Mar 31, 2021, 2:08 PM IST

ETV Bharat / state

लखीसराय: विभिन्न योजना को लेकर डीएम की बैठक, छात्रों के बीच सीएम का संदेश वितरित

लखीसराय जिले के मंथना भवन में जिला अधिकारी की अगुवाई में समन्वय समिति की बैठक की गई, जिसमें बच्चों को प्रस्वीकृत पत्र से भी सम्मानित किया गया.

बिहार डीएम
बिहार डीएम

लखीसराय: जिले के समाहरणालय स्थित मंथना भवन में जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के अगुवाई में पूरे विभाग के कर्मियों के साथ समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जिले में राजस्व वसूली, विकास योजना, स्वास्थ्य योजना, जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई.

साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर जल नल योजना और जल जीवन हरियाली योजना पर भी विचार-विमर्ष किया गया. इस बैठक में बच्चों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र संदेश बंद लिफाफे में वितरित किया गया.

ये भी पढ़ें:शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह बैठक हर सप्ताह होती है. जिसमें समन्वय समिति की सारी बातों को रखा जाता है. साथ ही आज मुख्यमंत्री के संदेश पत्र जल जलजीवन हरयाली बंद लिफाफा प्रस्वीकृत पत्र शिक्षक और बच्चों को देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details