लखीसराय: जिले के समाहरणालय स्थित मंथना भवन में जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के अगुवाई में पूरे विभाग के कर्मियों के साथ समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जिले में राजस्व वसूली, विकास योजना, स्वास्थ्य योजना, जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई.
साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर जल नल योजना और जल जीवन हरियाली योजना पर भी विचार-विमर्ष किया गया. इस बैठक में बच्चों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र संदेश बंद लिफाफे में वितरित किया गया.