लखीसराय: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर नगर परिषद लागातार काम में जुटा हुआ है. लगातार जेटिंग मशीन से पूरे शहर के वार्डों मे सेनेटाइज करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं.
लखीसराय: नगर परिषद सुबह-शाम 33 वार्डों को करवा रहा सेनेटाइज - corona virus
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर परिषद 33 वार्डों को सुबह-शाम सेनेटाइज करवा रहा है.
नगर परिषद क्षेत्र के कुल 33 वार्डों के शहर और गलियों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. वहीं, सफाईकर्मी भी युद्वस्तर पर साफ-सफाई मे जुटे हैं. इस कार्य में लगे नगरपरिषद कर्मियों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सभी को मॉस्क, ग्लब्स देकर काम करने का निर्देश दिया गया है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि नगर परिषद में सभी संसाधन एवं उपकरण मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हर दिन सुबह-शाम शहर के 33 वार्डों को सेनेटाइज किया जा रहा है, साथ ही साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा गया है. प्रतिदिन सफाई कर्मी सफाई कर रहे हैं.