लखीसराय:जिले में अधिकारियों की मनमानी जारी है. ताजा मामला जिले के हलसी प्रखंड का है. जहां अंचल अधिकारी विवेक कुमार ने भूमि विवाद को लेकर आवदेन कर्ताओं की पिटाई कर दी. इस मामले में डीएम ने अंचलाधिकारी से बात की तो उसने मामले से साफ इनकार किया है.
अंचलाधिकारी पर पिटाई का आरोप
बताया जा रहा है कि हलसी प्रखंड के मेन रोड निवासी महेश पासवान ने अंचलाधिकारी को विवादित भूमि के निष्पादन करने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करने को लेकर महेश पासवान ने अधिकारी से पूछा को उन्होंने ना सिर्फ गाली-ग्लौज की बल्कि मारपीट भी की. आवेदक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं.