लखीसराय: लखीसराय जिले के पिपरिया थाना (Pipariya Police Station in Lakhisarai) अतंगर्त मुडवरिया गांव में एक बच्चे की गला रेतकर हत्या (Child murder in Lakhisarai) कर दी गयी है. बच्चे का शव मुडवरिया नदी के किनारे एक बहियार से बरामद किया गया. मृतक की पहचान गुलशन कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:नवादा: तालिब हत्याकांड की जांच में जुटी एफएसएल की टीम, मेडिकल बोर्ड टीम का गठन
'मुडवरिया निवासी कंपनी मोदी के पुत्र गुलशन कुमार की हत्या गला रेत कर हुई है. कार्रवाई चल रही है. जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.'-दिलीप कुमार सिंह, पिपरिया थाना अध्यक्ष