लखीसराय:बिहार के लखीसराय में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्चा अपने परिजनों के साथ किउल नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. परिजनों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब चुका था. बाद में बच्चे का शव बरामद किया गया. इस हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
बच्चे को मृत घोषित कियाः मृत बच्चे की पहचान बड़ी कबैया निवासी महेश राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी. महेश राम की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना कबैया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कबैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे को परिवार के साथ लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां मौजूदा चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाः इस संबध में लखीसराय कबैया पुलिस ने बताया कि कबैया के समीप किउल नदी में एक बच्चे की डूबने की खबर मिली थी. बच्चे को निकालने में काफी देर हो गयी थी. जब तक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम पंकज कुमार है. उसके पिता का नाम महेश कुमार है. कबैया का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बच्चे के परिजन को पता नहीं चलाः बच्चे को मृत घोषित किये जाने के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब बच्चे और उसके परिजन नदी में स्नान कर रहे थे तभी उनलोगों को पता नहीं चला. बच्चा कब गहरे पानी में चला गया उनलोगों को पता ही नहीं चला.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के किऊल नदी से नाबालिग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस