लखीसराय:बिहार के लखीसराय नदी में डूबे बच्चे का शव एनडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे के बाद बरामद कर लिया. बता दें कि कल शाम किऊल नदी में तीन बच्चे डूब गए थे. दो बच्चों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया था. तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही थी. रात तक बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ तो परिजनों ने शहीद द्वार को जामकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:Lakhisarai News: डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो लाश बरामद.. एक की खोजबीन जारी
लखीसराय में मिला शव:बता दें कि लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी प्रमोद साव का पुत्र शुभव कुमार कल किऊल नदी में शौच करने गया था. जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. शाम को स्थानीय गोताखोरों ने शव को काफी खोजा, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद आक्रोश में संतर मुहल्ला के लोगों ने शहीद द्वार मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया.