लखीसरायःचार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का अनुठा अनुष्ठान छठ पर्व रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. छठ मैया को अर्घ्य देने के लिए प्रदेश भर के छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. लोगों ने दूध और जल से भगवान भास्कर को श्रद्धा का अर्घ्य अर्पित किया.
लखीसरायः लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, छठव्रतियों ने तोड़ा निर्जला उपवास - पुलिस पदाधिकारी
लखीसराय जिले के सभी छठ घाटों पर भगवान भास्कर की पूजा के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हजारों श्रद्धालु अपने घर से दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे और भगवान सूर्य की पूजा की.
अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ का महापर्व
लखीसराय जिले के सभी छठ घाटों पर भगवान भास्कर की पूजा के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हजारों श्रद्धालु अपने घर से दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे और भगवान सूर्य की पूजा की. जो लोग गंगा या पवित्र नदियों में बने छठ घाटों पर नहीं जा सके, उन्होंने घर के पास तालाब या गड्ढे बनाकर उसमें खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा की.
सुरक्षा के किये गए थे पुख्ता इंतजाम
महापर्व छठ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. वहीं शहर को सेक्टरों में बांटकर विभिन्न घाटों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को लगाया गया था. इसके अलावा सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की विभिन्न घाटों पर तैनाती की गई थी. वहीं हर घाट पर मेडिकल टीम तैनात थी. सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया था.