लखीसराय: जिले के नगर भवन में फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2020 का शुभारंभ हुआ. यह आयोजन स्थानीय अनिल सिंह स्मृति में किया जा रहा था. इसमें 12 राज्यों के 75 राष्ट्रीय खिलाड़ी समेत 172 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार थे. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी के साथ डीडीसी बिनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, रालोसपा नेता बिनोद कुशवाहा और स्थानीय रंजीत कुमार ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया.
खेल में भाग लेते प्रतिभागी 'जिले में पहली बार हो रहा है आयोजन'
इस मामले पर जिला शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि जिले में पहली बार फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन का खेल अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर अरविद कुमार सिंह, नंदकिशोर श्रीवात्सव एवं सूरज कुमार की निगरानी में संपन्न हुआ. यह प्रतियोगिता 5 फरवरी तक चलेगा.
'एसपी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ'
कार्यक्रम का संचालन नप के उप सभापति सुनील कुमार कर रहे थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी सुशील कुमार ने दिल्ली से आई खिलाड़ी मनीषा यादव के साथ शतरंज खेलकर किया. पहले दिन के प्रथम चक्र के खेल में राहुल, मानव, भारद्वाज पवित्र मोहन, अंकित सिंह, मेंहाजूल होदा, शुवम राय, किशन, पृथ्वीराज, अभिषेक सोनू, मनीष, देवराज, सिंह सुभम, पवन सिंह, विभाष कुमार सिन्हा, मनोज, मु. यूनुस, राकेश मिश्रा, मंतोष, नीलेश, प्रशांत, कपिलदेव, मिथुन चक्रवती सहित अन्य खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया.
गौरतलब है कि जिले में पहली बार हो रहे इस प्रतियोगिता में बिहार के अलावे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगित 5 फरवरी तक जारी रहेगा. जिसमें विजेता खिलाड़ी को 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.