लखीसराय: उत्तर बिहार में मौसम ने करवट (Weather Changed In North Bihar) ली है. लखीसराय जिले में गर्मी के दिन में ठंड का अहसास होने लगा है. इस समय पूरे बिहार में गर्म हवाएं यानी लू चल रही है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. ऐसे वक्त में अचानक लखीसराय जिले का मौसम ठंडा हो गया. यहां लू के थपेड़ों की जगह ठंडी हवाएं बहने लगी. कुहासा की वजह से सूरज छिप गया. तेज धूप के बीच अचानक अंधेरा छा जाने से ठंडक बढ़ गई. मौसम में हुए इस बदलाव की लोग चर्चा भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -सावधान! बिहार के इन जिलों में है लू चलने की संभावना
कैसे आया मौसम में बदलाव: लखीसराय जिले में अचानक मौसम का परिवर्तन होना आश्चर्य में डाल देने वाली बात हो गई है. बता दें कि मंगलवार की सुबह जिले में मौसम का मिजाज ठीक-ठाक था. लेकिन अचानक बादलों के छाने से अंधेरा हो गया और देखते ही देखते कुहासे में परिवर्तित हो गया. इस परिवर्तन के बाद सड़कों पर वाहन चलाने वाले, खुले में काम करने वाले लोगों को ठंड का अहसास होने लगा. बता दें कि मौसम हुए बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन इसके साथ ही लोगों में एक सावल भी उठा कि इतनी गर्मी में इतना कुहासा कैसे गिर रहा है?