लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नशा मुक्ति और शराबबंदी (Meeting For Deaddiction And Liquor Ban In Lakhisarai)को लेकर चानन पुलिस ने ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक की है. इसका नेतृत्व लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया है. चानन थाना अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र की महिला और नक्सल प्रभावित इलाके के लोग बैठक में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
जिले से 20 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगलों में लगातार पुलिस के द्वारा शराब मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, इसी दरमियान कई जगहों पर देसी शराब की भाट्ठियों को भी नष्ट किया गया है. वहीं, लगातार एक महीने से चल रहे छापेमारी कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका कुडासी, चेहरोंन, लक्ष्मीनिया, महजनबा, कछुआ, बास्कुंड समेत दर्जनों गांव के देसी शराब बनाने वाले गरीब महिलाओं से पुलिस समन्वय वार्तालाप को लेकर एक बैठक का आयोजन किया है. बैठक की अध्यक्षता लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया, मौके पर चानन थाना प्रभारी वैभव कुमार और दर्जनों गांव से आयी हुई महिलाएं मौजूद थी.