लखीसराय: जिले के सुर्यगढ़ा प्रखंड बाजार स्थित चैंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया. इसके तहत सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल दिया गया.
लखीसराय: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण - गरीबों के बीच कंबल वितरण
सुर्यगढ़ा प्रखंड बाजार स्थित चैंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया.
सुर्यगढ़ा प्रखंड के स्थानीय मंदिर परिसर में चैंबर ऑफ काॅमर्स के नेतृत्व में अध्यक्ष अशोक सिंह के द्वारा निसहाय और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इससे सैकड़ो गरीब परिवारों को इस कड़ती ठंड में राहत मिली है. मौके पर अशोक सिंह ने कहा कि हर साल ठंड को लेकर फुटपाथी और गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाता है. आज भी तीन गांवो के लोगों को कंबल दिया गया है. इसमें खासकर बुर्जुग और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया.
जारी रहेगा जरूरतमंदों के बीच राहत कार्य
वहीं चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हर बार सभी सदस्यों के सहयोग तथा बिजनेस फाइनेंस की ओर से जरूरतमंदों के बीच इस तरह का राहत कार्य किया जाता रहा है. इस बार थोड़ा लेट हो जाने के कारण नववर्ष के दिन कंबल का वितरण किया गया. आगे भी इस तरह का काम जारी रहेगा.