लखीसराय:बिहार के लखीसराय में आज रविवार को केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन (Central Selection Board conduct written examination) किया गया. परीक्षा का आयोजन बिहार अग्निशमन सेवा के तहत रिक्त अग्निक पदों के लिए हो रहा है. लखीसराय जिला अधिकारी के आदेश पर 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. शहर में धारा 144 लागू है. ऐसे में परीक्षा केन्द्र से 500 गज की दूरी पर लोग रहेंगे.
यह भी पढ़ें:इंटर परीक्षा में बिहार में चौथा स्थान लाने वाली छात्रा को DM और SP ने किया सम्मानित
पांच हजार से अधिक अभियार्थी शामिल: जिले में परीक्षा के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए है. जिनमें 5760 अभियार्थी शामिल हैं. परीक्षा केन्द्र डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विघापीठ विद्या भवन, केआरके हाई स्कूल, आर लाल कॉलेज, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय, नाथ पब्लिक स्कूल, राजकीय पोटिकनिक, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय केआरके भवन, पुरानी बाजार उच्च विघालय और स्काई विजन पब्लिक स्कूल लखीसराय शामिल है.