बिहार

bihar

ETV Bharat / state

72 लाख रुपये के रिश्वत कांड मामले में सीबीआई का छापा, दो लोगों को गिरफ्तार किया - खान सुरक्षा महानिदेशालय

सीबीआई ने खान सुरक्षा महानिदेशालय से जुड़े 72 लाख रुपये के रिश्वत कांड के मामले मे बिहार के लखीसराय से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

lakhisarai
सीबीआई का छापा

By

Published : Apr 19, 2021, 5:47 AM IST

लखीसरायःखान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उप महानिदेशक अरविंद कुमार की कथित संलिप्तता वाले 72 लाख रुपये के रिश्वत कांड के मामले मे सीबीआईने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने इस मामले में दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है.

इसे भी पढे़ंःलखीसरायः खनन विभाग के अधिकारी के घर पर CBI का छापा

सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने डीजीएमएस के उप महानिदेशक अरविंद कुमार की कथित संलिप्तता वाले 72 लाख रुपये के रिश्वत कांड में लखीसराय से त्रिलोकी नाथ सिंह और अरविंद कुमार के रिश्तेदार कैलाश मंडल को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि मंडल ने रिश्वत की रकम की पहली किस्त के तौर पर आरोपी अधिकारी की ओर से कथित तौर पर 35 लाख रुपये प्राप्त किये थे.

सीबीआई का छापा

अधिकारियों की माने तो यह आरोप है कि डीजीएमएस के मध्य क्षेत्र के उप महानिदेशक कुमार ने सिंह और अन्य के साथ मिल कर महानिदेशालय की मौखिक परीक्षामें उपस्थित होने वाले कुछ उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए एक साजिश रची थी.

48 उम्मीदवारों से कुल 72 लाख रुपये की रिश्वत ली गई
प्रबंधक के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मौखिक परीक्षा हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने प्रति उम्मीदवार 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेकर साक्षात्कार बोर्ड से उक्त उम्मीदवारों की मदद कराने की कथित साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि सिंह और अन्य के जरिए भेजे गये 48 उम्मीदवारों से कुल 72 लाख रुपये की रिश्वत ली गई थी. मौखिक परीक्षा आठ मार्च से 20 मार्च के बीच हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details