लखीसरायःराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2019 की चतुर्थ और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों पक्षकारों ने उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया.
समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा
आपसी सुलहनामा और समझौते के आधार पर मुकदमों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अंतर्गत 12131 मामलों में से 593 का 300,86,892 की राशि जमा कर सेटलमेंट कर दिया गया. वहीं, पेंडिंग केश के 1314 मामलों में से 194 केशों का सेटेलमेंट 14,63,391 की राशि जमा कर किया गया.