बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय व्यवहार न्यायालय में समझौते के आधार पर 787 मुकदमों का निपटारा - लखीसराय की खबर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत काफी संख्या में लोगों ने समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराया.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Dec 15, 2019, 12:44 PM IST

लखीसरायःराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2019 की चतुर्थ और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों की सुनवाई जिला मुख्यालय के व्यवहार न्यायालयों मे आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों पक्षकारों ने उपस्थित होकर लंबित मामलों का निपटारा करवाया.

समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा
आपसी सुलहनामा और समझौते के आधार पर मुकदमों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमे प्री लेटिगेशन केश के अंतर्गत 12131 मामलों में से 593 का 300,86,892 की राशि जमा कर सेटलमेंट कर दिया गया. वहीं, पेंडिंग केश के 1314 मामलों में से 194 केशों का सेटेलमेंट 14,63,391 की राशि जमा कर किया गया.

व्यवहार न्यायालय में किया गया मुकदमों का निपटारा

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमन कुमार ने बताया कि सभी पक्षकारों को इसके लिए पहले से सूचना दी गई थी. जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराया.
लोक अदालत में मुकदमें के निष्पादन के लिए 10 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. जिसमें दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, बिजली बिल और क्लेम वाद(दुर्घटना) का समझौते के आधार पर ऑन स्पाॉट निपटारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details