लखीसराय:बिहार के लखीसराय में हिंसक झड़प मामले में 45 लोगों पर एफआईआर (FIR against 45 people in violent clash case) दर्ज की गई है. दरअसल, दो दिन पहले जिले के संतर मोहल्ले महादेव सिनेमा हॉल के पास चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर में पटना के खुसरूपुर से आए हुए बारातियों के साथ झगड़ा हो गया था. बाराती और ठेला चालकों के बीच झड़प के दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में पीटकर एक व्यक्ति की हत्या, मौके पर पहंची पुलिस जांच में जुटी
हिंसक झड़प मामले में 45 लोगों पर एफआईआर: इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संतर मोहल्ले के एक ठेला चालक की पिटाई बारातियों के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर संतर मोहल्ले के कुछ नवयुवकों ने बारातियों में सात वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक की पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. अब इस मामले में कुल 45 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान को लेकर छापेमारी की जा रही है.