बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: हिंसक झड़प मामले में 45 लोगों पर FIR, बारातियों और ठेला चालकों के बीच हुई थी मारपीट - FIR against 45 people in violent clash case

लखीसराय में हिंसक झड़प (violent clash in Lakhisarai) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

लखीसराय में हिंसक झड़
लखीसराय में हिंसक झड़

By

Published : Jun 8, 2022, 8:48 AM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में हिंसक झड़प मामले में 45 लोगों पर एफआईआर (FIR against 45 people in violent clash case) दर्ज की गई है. दरअसल, दो दिन पहले जिले के संतर मोहल्ले महादेव सिनेमा हॉल के पास चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर में पटना के खुसरूपुर से आए हुए बारातियों के साथ झगड़ा हो गया था. बाराती और ठेला चालकों के बीच झड़प के दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में पीटकर एक व्यक्ति की हत्या, मौके पर पहंची पुलिस जांच में जुटी

हिंसक झड़प मामले में 45 लोगों पर एफआईआर: इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संतर मोहल्ले के एक ठेला चालक की पिटाई बारातियों के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर संतर मोहल्ले के कुछ नवयुवकों ने बारातियों में सात वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक की पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. अब इस मामले में कुल 45 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान को लेकर छापेमारी की जा रही है.

लखीसराय में बाराती और ठेला चालकों के बीच झड़प: दरअसल , रविवार की रात चितरंजन रोड में बाराती और सब्जी ठेला चालक के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी. जिसके बाद स्कॉर्पियो चालक ने ठेला चालक की पिटाई कर दी. इसी बात की जानकारी कुछ युवकों को मिली तो वह वहां आ धमके और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस विवादित मामले में कुछ उपद्रवियों ने 7 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना नगर थाने को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया. तब तक सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए.

"रविवार की रात चितरंजन रोड में एक ठेला चालक की पिटाई बारातियों के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर संतर मोहल्ले के कुछ नवयुवकों ने बारातियों में सात वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक की पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. अब इस मामले में कुल 45 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है"- सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details