बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मवेशी को बचाने के दौरान कार की पेड़ से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 अन्य घायल

जमुई में मवेशी को बचाने के क्रम में एक वाहन चालक ने सड़क किनारे लगे पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लखीसराय में वहान दुर्घटना में सीआईएसएफ जवान घायल
लखीसराय में वहान दुर्घटना में सीआईएसएफ जवान घायल

By

Published : Oct 21, 2021, 10:23 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई जिले में काकन गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे मवेशी को बचाने के क्रम में एक कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना (Accident) में सीआईएसएफ जवान सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने निकाली आंख

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के सीहो गांव निवासी संजय कुमार झा सीआईएसएफ के जवान हैं. जिनकी ड्यूटी अभी धनबाद में थी. कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में हुआ था. जिसको लेकर वह बुधवार की शाम अपनी पत्नी और बहू के साथ कार से बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे.

देखें वीडियो

इसी दौरान सुबह तीन बजे जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर काकन गांव के समीप कुछ मवेशी सड़क पर आ गये. जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने सड़क किनारे लगे पेड़ में टक्कर मार दी.

इस घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान टोटल कुमार के रूप में की गयी है. मृतक झारखंड के धनबाद का रहने वाला था. वहीं इस दुर्घटना में सीआईएसएफ के जवान संजय कुमार झा उनकी पत्नी भारती देवी और बहु प्रियंका झा घायल हो गयी.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने भारती देवी के सिर में गंभीर चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:मुखिया प्रत्याशी का भोज खाने के बाद 150 लोग बीमार, गांव में मची अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details