बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर शिविर का आयोजन, बाईपास किनारे शिफ्ट होगी सब्जी मंडी - सब्जी मंडी होने से हमेशा जाम की समस्या

सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यहां सब्जी मंडी होने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसलिये हाजी सब्जी मंडी को बाईपास किनारे शिफ्ट किया जाएगा. यहां आयोजित शिविर में ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए लगभग सौ से भी ज्यादा आवेदन लिए गए हैं.

ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर लगाया गया शिविर

By

Published : Oct 23, 2019, 4:02 PM IST

लखीसराय:जिले के नया बाजार पचना रोड स्थित हाजी सब्जी मंडी के प्रांगण में नगर परिषद की ओर से ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता और नगर परिषद के आईटी सुपरवाइजर संतोष कुमार के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित की गई.

इस मौके पर नगर परिषद के लाइसेंस जमादार विजय कुमार, अनुसेवक सूरज कुमार, सब्जी मंडी के सदस्य अनिल कुमार, अमरथ महादेव मद्धेशिया, करण कुमार मद्धेशिया, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.

जानकारी देते सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता

शिफ्ट होगी सब्जी मंडी
सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यहां सब्जी मंडी होने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसलिये नगर परिषद की ओर से हाजी सब्जी मंडी को बाईपास सड़क किनारे शिफ्ट किया जाएगा. इसे लेकर नगर परिषद की ओर से शिविर लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए लगभग सौ से भी ज्यादा आवेदन लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details