लखीसराय: जिले के नगर थाना अंतर्गत चितरंजन रोड स्थित वुमेन्स हॉस्पिटल में निशुल्क गरीब और मध्यम परिवार के लोगों के इलाज और परामर्श के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
''शिविर के आयोजन का मकसद खासकर कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज करना, परामर्श देना, नि:संतान महिलाओं को बिना चीर फाड़ किए ऑपरेशन कर इलाज करना, बंध्याकरण, कैंसर स्कैनिंग जांच और अन्य विभिन्न इलाज संबंधित सेवार्थ को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जगहों से 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया''- डॉ. संजीव कुमार