लखीसराय:कोरोना महामारी के कारण राज्यभर में लॉकडाउन है. जिस कारण से पुलिस प्रशासन काफी चौकस है. फिर भी अपराधी बेखौफ हैं. जिले में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. ताजा मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के झुलोना के पास का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने प्रतिष्ठित व्यवसायी गौतम साहू की गोली मारकर हत्या कर दी.
लखीसराय: जमीन देखने गए व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत - Businessman shot dead
व्यवसायी गौतम साहू को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
व्यवसायी गौतम साहू डिटरजेंट फैक्ट्री के मालिक थे. वो जमीन का भी कारोबार करते थे. बताया जाता है कि वो मंगलवार की सुबह झुलोना के पास जमीन देखने गए थे. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गौतम के सिर में 3 गोलियां दाग दी. जिससे व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
'जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी'
इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि इनके ऊपर पहले भी अपराधियों ने गोली चलाई थी. हालांकि इस बार अपराधियों ने गोली मारने के बाद रामगढ़ की ओर फरार हुआ है. पुलिस जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.