लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा (Road Accident In Lakhisarai) हुआ है. यहां नीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ जवान से भरी ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:ऐसे जान बचाकर भागे पुलिसवाले, बस के नीचे जिंदा जले 3 बाइक सवार.. VIRAL VIDEO
हादसे में युवक की मौत:जानकारी के मुताबिकयात्रियों से भरा ऑटो कजरा से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही थी. इसी दौरान नीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बीएसफ जवान से भरी ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में हुई है. वहीं हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी क्लीनिक भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:छपरा में बेकाबू ट्रक के नीचे फंस गई स्कूटी.. हादसे में दो की मौत
जांच में जुटी गयी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम उसी ऑटो में थे. इसी बीच नीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.