बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः मुसहरी टोला में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण - बीडीओ नीरज कुमार रंजन

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ठंड को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और विधवाओं के बीच कंबल बांटा जा रहा है.

lakhisarai
कंबल वितरण कार्यक्रम

By

Published : Jan 22, 2020, 11:35 AM IST

लखीसरायःजिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-25 मुसहरी टोला में गरीबों और विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. यहां कड़ाके की ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित है, इसे देखते हुए लखीसराय बीडीओ नीरज कुमार ने कंबल का आवंटन किया. जिसे जेडीयू सेवा दल के प्रदेश सचिव अमरजीत देवगन ने 50 जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया.

कंबल वितरण कार्यक्रम में बीडीओ व अन्य

ठंड को देखते हुए किया गया वितरण
कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन ने कहा कि ठंड को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और विधवाओं के बीच कंबल बांटा जा रहा है. इसी क्रम में जेडीयू के प्रदेश सचिव अमरजीत देवगन और स्थानीय सुजीत कुमार ने मुसहरी टोला में कुछ गरीबों को कंबल देने की बात की थी. उसके बाद इन तमाम गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः अब ड्रोन से खेतों में होगा कीटनाशक का छिड़काव, पूसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा है रिसर्च

'मानवता की सेवा सबसे बड़ी पूजा'
वहीं, कंबल बांट रहे सुजीत कुमार ने कहा कि गरीबों के बीच कंबल बांटकर मानवता की सेवा की जा रही है. किसी गरीब के बीच इस ठंड में कंबल बांटना सबसे बड़ी पूजा है और इस तरह की पूजा हर इंसान को करनी चाहिए. वहीं, कंबल लेने पहुंचे लोगों ने कहा कि कंबल लेकर उन्हें अच्छा लग रहा है, इस ठंड में कुछ राहत तो जरूर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details