बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन, BJP ने अनुच्छेद 370 पर रखा पार्टी का पक्ष - national unity campaign

लखीसराय भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव पर जन जागरण सभा का आयोजन किया गया.

भाजपा ने राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन किया

By

Published : Sep 29, 2019, 11:19 PM IST

लखीसराय:जिला के भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा का आयोजन किया गया. इस जन जागरण कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष देवानंद साहू ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा और बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार के मंत्री विजय कुमार

धारा 370 पर राज्यसभा सांसद ने दी जानकारी
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारत में अब एक देश, एक संविधान हो गया है. पहले एक देश और दो संविधान था. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना जरूरी था. पूर्व के शासकों के द्वारा की गई ऐतिहासिक भूल में सुधार किया गया. देश के किसी भी राज्य के नागरिक जम्मू-कश्मीर में अब बस सकते हैं और रोजगार कर सकते हैं.

कार्यक्रम कों संबोधित करते राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा

'धारा 370 में बदलाव से सबको मिलेगा एक समान हक'
राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि धारा 370 में बदलाव के बाद दशकों से वंचित दलित और पिछड़े लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे. धारा 370 हटाए जाने पर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को अब लोग लोहा मानते हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 में जो बदलाव हुआ है, वो भाजपा की संघर्ष का परिणाम है.

भाजपा ने राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन किया

'देश आज विकास की तरफ अग्रसर'
कार्यक्रम में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा देश आज विकास की तरफ अग्रसर है. आज हर घर में बिजली और पानी है. इस कार्य को करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. प्रधानमंत्री ने जो कहा उसे कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास केवल नारा नहीं हैं, यह भाजपा के विकास का मूल मंत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details