लखीसराय:बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में एनडीए के बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने के बाद से ही प्रदेश भर में जश्न का माहौल है. लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा और लखीसराय से एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा करीब 11 हजार मतों से विजय घोषित हुए, जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी प्रहलाद यादव 9771 वोटों से जीते.
'सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर जनता ने हमें फिर से बहुमत देकर भारी मतों से विजय बनाया है, अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी'-विजय कुमार सिन्हा, विधायक, लखीसराय