लखीसराय: समाहरणालय पहुंचकर श्रम संसाधन मंत्री सह बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय सीट से पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय से निकलने के बाद समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने किया नामांकन - Bihar Assembly Elections 2020
लखीसराय सीट से श्रम संसाधन मंत्री सह बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने नामांकन किया. माना जा रहा है कि निर्दलीय उम्मीदवार बबीता देवी और मंत्री के बीच टक्कर है.
लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा
लखीसराय सीट से नामांकन करने पहुंचे बिहार सरकार में श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विवादों से घिरे रहने के बाद भी दावेदारी ठोकी है. माना जा रहा है कि इस बार लखीसराय सीट पर मंत्री विजय यादव और नर्दलीय उम्मीदवार बबीता देने के बीच ही टक्कर है. दोनों के बीच मुकाबले की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है.
नामांकन के बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वो लगातार विकास मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में आते रहे हैं. ऐसे में फिर से मौका मिला तो लखीसराय के विकास के लिए काम करेंगे.