लखीसराय:पहले चरण में 28 अक्टूबर को लखीसराय में मतदान होना है. ऐसे में बूथों पर जवानों की तैनाती कैसी है ? सुरक्षा के बंदोबस्त क्या है ? इन सबका जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया है. ईटीवी भारत के संवाददाता संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का हाल जानने के लिए कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचे हैं.
लखीसराय के कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में ईटीवी भारत की टीम, चुनावी तैयारियों पर खास रिपोर्ट - FIRST PHASE
लखीसराय जिले के सूर्य ग्रह और लखीसराय विधानसभा में बूथों पर जवानों की तैनाती का ईटीवी भारत ने जायजा लिया है. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं.कजरा नक्सल प्रभावित इलाके का हमारी टीम ने जायजा लिया है. अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर खास चौकसी बरती जा रही है. 28 अक्टूबर को यहां चुनाव है ऐसे में ईटीवी भारत की टीम कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंची है.
![लखीसराय के कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में ईटीवी भारत की टीम, चुनावी तैयारियों पर खास रिपोर्ट लखीसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9243601-585-9243601-1603199136456.jpg)
कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में ईटीवी भारत
ईटीवी भारत की टीम ने सीआरपीएफ से खास बातचीत की है. लखीसराय के जिला अधिकारी ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय दोनों विधानसभा में कुल मिलाकर 16 बटालियन फोर्स की तैनाती की गई है. जिसमें लगभग हर केंद्र पर विभिन्न प्रकार के 16 बटालियन फोर्स मौजूद होगी. जबकि इस संबंध में सूर्यगढ़ा विधानसभा के कजरा इलाके में तैनात सीआरपीएफ कमांडेड से खास बातचीत में उन्होने बताया कि सूर्यगढ़ा विधानसभा के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा की दृष्टि से कई कंपनी शामिल होंगी.
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार से खास बातचीत
सीआरपीएफ कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर इस्पेक्टर हरवेंद्र कुमार ने चुनावी तैयारियों के बारे में बताया. उन्होने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके के 5 अति संवेदनशील मतदान केंद्र जो जंगल के अंदर थे उन्हें बाहर लाया गया है. यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, बिहार पुलिस की तमाम पुलिस बल हर केंद्र पर तैनात होंगे।