लखीसराय ट्रिपल मर्डर केस में बीजेपी का धरना लखीसराय : बिहार के लखीसराय में 20 नवंबर 2023 को हुए ट्रिपल मर्डर को बीजेपी ने नरसंहार करार देते हुए धरना प्रदर्शन किया. लखीसराय ट्रिपल मर्डर केस में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. बिहार बीजेपी ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. धरने में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई बड़े बीजेपी लीडर शामिल थे. बता दें कि छठ पूजा के दूसरे दिन सुबह में एक ही परिवार के 6 लोगों को आरोपी ने गोली मारी थी. दो की मौके पर ही मौत हो गई थ जबकि एक पीड़ित की मौत अस्पताल में हुई.
अभी भी परिवार के तीन सदस्यों का चल रहा इलाज: अभी भी परिवार के तीन सदस्यों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. इस मामले में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी मदद परिवार को नहीं दी गई है. जल्द से जल्द परिवार को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए.
''लखीसराय में एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मारा जाता है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो जाती है, सरकार की ओर से मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलता है और ना ही मुआवजा दिया जाता है. इस सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर मृतक परिवार को मदद पहुंचाए. इससे पहले भी लखीसराय की धरती में बालू उठाव मामले में सात लोगों की हत्या गोली मारकर किया गया था. सरकार में रहे नीतीश कुमार को इसपर भी कदम उठाना चाहिए. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.''- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
'लखीसराय में नरसंहार' :बीजेपी का आरोप है कि20 नवंबर से अभीतक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. नीतीश कुमार की सरकार आराम से सोने का काम कर रही है. सम्राट चौधरी ने पूछा कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. हम नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं कि आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. उनको मुआवजा देना चाहिए था. यहां पर एक ही परिवार के लोगों के साथ घटना घटी, एक तरह से नरसंहार हुआ. जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम लोग इस मुद्दे को उठाते रहेंगे. इसे सदन तक ले जाने का काम भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-