लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर विरूपुर पुलिस द्वारा दो निर्दोष युवक को गिरफ्तार करने का ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) से शिकायत की. गिरफ्तार युवकों को छोड़ने के लिए पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया. इस मामले पर नाराज विधानसभा अध्यक्ष सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनायी. विजय सिन्हा ने कहा कि, सुशासन की सरकार में प्रशासन का कुशासन बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बजट सत्र के लिए कर्मचारियों को किया जा रहा ट्रेंड, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी जा रही है सारी जानकारी
बता दें कि, सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विरूपुर की जनता की अपील को सुना है. जिसमें लोगों ने बताया कि, अश्लील वीडियो वायरल होने पर जो कार्रवाई ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा की गई है वो गलत है. क्योंकि, जो इस मंच का कार्यकर्ता था उसपर तो कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन निर्दोष दो लड़कों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार दोनों लड़कों को छोड़ने के लिए पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया.