लखीसराय: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने जिले में चल रही सभी विकास योजनाओं की समीक्षा (Review of Development Plans) बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संचालित योजनाओं को समय से पूरा करने और सभी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें-'CM नीतीश को अगर बिहार की जनता की फिक्र है तो इस्तीफा देकर RJD के साथ आएं'
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी विधायिका और कार्यपालिका के प्रति जवाबदेह हैं. कार्यपालिका में बैठे लोग भी लोक सेवक हैं, वे भी जनता के प्रति जवाबदेह हैं. इस दौरान विगत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा में सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गेहूं की अधिप्राप्ति अच्छी रही और किसानों को भुगतान भी कर दिया गया. सभी 48 पैक्स गोदामों के संबंध प्रतिवेदन की मांग की है.
ये भी पढ़ें- मंत्री जनक राम का आरजेडी पर हमला, 'अपनी सरकार में क्यों नहीं आई दलितों की याद'
इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंजन कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.