बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक से लगी टक्कर से साइकिल सवार की मौत, दो घायल - साइकिल सवार की मौत

लखीसराय के नंदपुर गांव में एनएच 80 पर बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Suryagarh Police
सूर्यगढ़ा पुलिस

By

Published : Mar 29, 2021, 4:17 AM IST

लखीसराय:जिले के सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी के बीच नंदपुर गांव के समीप एनएच 80 के पास रविवार को बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-नालंदा हादसे में 5 लोगों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आश्रितों को मिला 4-4 लाख का अनुदान

दोनों घायल पीएमसीएच रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

"मृतक की पहचान नंदपुर निवासी मोहम्मद शमशेर आलम के रूप में हुई है. वह साइकिल पर सवार होकर गली से एनएच पर आए थे तभी बाइक से उन्हें टक्कर लग गई. बाइक सवार दोनों लोग लखीसराय से मुंगरे की ओर जा रहे थे. घायलों के बारे में अभी पता नहीं चला है."- कश्यप, थाना अध्यक्ष, मेदनी चौकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details