लखीसराय:पटनाके गांधी मैदान में आगामी 7 नवंबर को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की तरफ से महारैली का आयोजन किया जाएगा.इस रैली को सफल बनाने के लिए जिले के पुरानी बाजार स्थित IDBI बैंक बिल्डिंग में एकता मंच के नेताओं ने विशेष बैठक की. इस दौरान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जिले के लोगों को महारैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
आशुतोष कुमार ने कहा कि भारतीय जन आंदोलन के इतिहास में पहली बार भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग लाखों की संख्या में गांधी मैदान में एकत्रित होंगे. इससे देश और दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया जायेगा, उनका समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट और जागृत हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके समाज को शासन में उचित भागीदारी नहीं मिल रही है. सत्ता में मजबूत भागीदारी को लेकर समाज के लोगों को आपसी विवाद भुलाकर एक मंच पर आना होगा.
5 सूत्री मांगों के लिए संघर्ष की तैयारी
भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच ने सामाजिक व राजनीतिक स्थिति में सुधार के लिए इन 5 सूत्री मांगों के लिए लगातार संघर्ष करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.
1.आरक्षण का आधार आर्थिक या फिर स्वर्ण समाज को 25% आरक्षण का समुचित लाभ हर स्तर पर दिया जाए.