लखीसराय:किऊल- गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. मिलिंद गया में आयोजित एक विभागीय बैठक में भाग लेने गया था. बैठक के बाद वह किऊल पैसेंजर से वापस लौट रहा था, उसी वक्त यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गंभीर रूप से जख्मी कैनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर उतरकर इलाज के लिए घंटों स्थानीय लोगों का इंतजार करते रहे थे. लोगों से वो कहते रहे हमें मदद करो लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. तकरीबन 2 घंटा के बाद लखीसराय रेलवे स्टेशन पर स्थानीय केनरा बैंक के सहयोगियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण केनरा बैंक के पीओ मिलिंद कुमार मधुकर की मौत हो गई.
चलती ट्रेन में बैंककर्मी की चाकू गोदकर हत्या किसी ने नहीं की मदद
मृतक के भाई मनीष कुमार ने कहा कि मेरा भाई मिलिंद कुमार मधुकर जमुई केनारा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत था. विभागीय बैठक के लिए वह गया शहर गया हुआ था. जहां से लौटकर वो जमुई आ रहा था. इसी बीच रास्ते में सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास कुछ अपराधियों ने उन्हें चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में वह लखीसराय स्टेशन पर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. किसी तरह से अपने ही फोन से अपने सहयोगियों को सूचित किया. बहुत देर बाद लखीसराय केनरा बैंक के सहयोगी आए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापरवाही बरती है.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिलन कुमार मधुकर के साथ अन्याय हुआ है. रेल पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी जान गई. किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के सिग्नल के पास बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में उसे जिस तरह चाकू से गोदकर मारा है. इसमें रेल पुलिस की लापरवाही साफ दिखती है. उसे न्याय मिलनी चाहिए और दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
रेल पुलिस का क्या है कहना?
रेलवे पुलिस अजय कुमार मिंज ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शेखपुरा जिले के सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट करने के दौरान चाकू से गोदकर मिलन कुमार मधुकर की हत्या करने का प्रयास किया. मिलन घायल अवस्था में लखीसराय स्टेशन पर उतरकर इलाज के लिए गुहार लगाते रहा. लेकिन बहुत देर हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.