बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में बहुजन समाज पार्टी की बैठक, प्रत्याशियों की भेजी गई लिस्ट - लखीसराय में बीएसपी की बैठक

लखीसराय में बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को प्रचार के माध्यम से जागरूक किया जायेगा.

lakhisarai
बहुजन समाज पार्टी की बैठक

By

Published : Sep 20, 2020, 8:48 PM IST

लखीसराय:जिले के संतर मुहल्ले के वार्ड नं-13 में संकट मोचन बजंरग बली मंदिर के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पार्टी की ओर से बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने की है. बता दें बैठक का मुख्य उदेश्य था कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में विधानसभा प्रत्याशी को खड़ा करने को लेकर चर्चा-परिचर्चा करना है.

प्रत्याशी का भेजा गया लिस्ट
इस मामले में पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार और कुन्दन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आज पार्टी को हर हाल में सुर्यगढ़ा विधानसभा को लेकर प्रत्याशी का लिस्ट भेजना था. जिसे पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य मिलकर एक बैठक आयोजित किया गया है. जिसमें सहमति से पार्टी को जवाब जायेगा. इसको लेकर बैठक आयोजित किया गया है.

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
विधानसभा चुनाव जल्द होना है. इसको लेकर गांव-गांव तक जाकर लोगों को प्रचार के माध्यम से बताने पर जोर देते हुए बैठक की गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी गांव, प्रखंड और जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर पार्टी के प्रचार करने पर बल दिया जाना था. इस मौके पर पार्टी के सदस्य संतोष कुमार, सुभाष रविदास, विजय कुमार, पंकज कुमार, कुन्दन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details