बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: नुक्कड़ नाटक से जल संरक्षण का दिया संदेश - water conservation

लखीसराय के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के संदेश दिए गए. वहीं, जल जीवन हरियाली योजना के तहत गांव-गांव में पौधरोपण भी किया जा रहा है.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : Feb 25, 2020, 8:06 AM IST

लखीसराय:जिले के वन पर्यावरण विभाग की ओर से जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में यह आयोजन हुआ. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण रोकने को लेकर लोगों के बीच संदेश दिया गया. गीत संगीत के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बढ़ती जनसंख्या और बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण दोनों ही भयावह है. इन पर नियंत्रण नहीं हुआ तो इसके दुष्प्रभाव से सीधे तौर पर सभी प्रभावित होंगे.

नुक्कड़ नाटक करते कलाकार

लोगों को दी गई जल संचयन करने की शिक्षा
नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों से पानी बर्बाद न करने की अपील करते हुए जल संचयन करने की भी शिक्षा दी. वहीं, जलवायु परिवर्तन से पैदा होने वाली आपदा स्थिति से निपटने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत का गांव-गांव में पौधरोपण भी किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

जन जागरूकता अभियान का आयोजन
वन पर्यावरण अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदाओं से निपटने के लिए लखीसराय जिले के सभी प्रखंडों मे पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके जरिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details