लखीसराय:जिला समाहरणालय के मंथना भवन मे दफादार चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम कार्यशाला (Campaign For Eradication Of Child Marriage In Lakhisarai) के तहत की गई, जिसकी अध्यक्षता लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की. बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दफादार चौकीदारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है. इस कार्यक्रम में सात प्रखंडों के चौकीदार शामिल हुए.
पढ़ें- बेगूसरायः लड़की की अपील पर प्रशासन ने रोका बाल विवाह
इस मौके पर बाल विवाह सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बेटी को हर हाल में शिक्षित करने को लेकर जागरूकता लाने पर विचार किया गया. इसके साथ ही बताया गया कि, बेटी के विवाह में दहेज देना या लेना जुर्म है. चौकीदार दफादार को इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं. जन-जन तक जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी अब होमगार्ड के जवानों के कंधों पर होगी. ताकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे इस योजनाओं को कटिबद्ध तरीके से बिहार के हर कोने तक, हर गांव तक पहुंचाया जा सके.